अफगानिस्तान : गजनी पर कब्जे के लिए तालिबान के हमले जारी
काबुल, 13 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर गजनी पर नियंत्रण बनाने के लिए तालिबान की आक्रामक कार्रवाई रविवार को लगातार तीसरे दिन जारी है। शहर की संचार व्यवस्था ठप है। सेना प्रमुख शरीफ याफ्ताली ने राजधानी में आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा कि शहर के रणनीतिक क्षेत्र अभी भी सरकार के नियंत्रण में हैं।
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि सरकारी सैनिक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि तालिबान लड़ाके नागरिकों के घरों और बाजारों में भी मौजूद हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि रविवार को तालिबान ठिकानों पर 20 हवाई हमले किए गए थे जिससे असंख्य लड़ाके मारे गए।
हमले के पहले दिन करीब 150 तालिबानी लड़ाके और 10 सैनिक मारे गए।
इस बीच तालिबान ने एक बयान में दावा किया कि उन्होंने अधिकांश शहर पर नियंत्रण बना लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बयान में कहा कि शहर के अंतिम छोर से भी सरकारी सुरक्षाबलों को खदेड़ने के उद्देश्य से हमले किए जा रहे हैं।