IANS

लाओस में बांध ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हुई

विएनतियान, 13 अगस्त (आईएएनएस)| वियतनाम के लाओस में बाढ़ के बाद बांध ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, जबकि 98 अभी भी लापता हैं। वियतनाम के राष्ट्रीय दैनिक ‘वियएतियान टाइम्स’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जनरल राजनीतिक विभाग, लाओ पीपुल्स आर्मी के उपमहानिदेशक फालोम लिन्थोंग ने कहा कि शनिवार को हमें तीन वर्षीय बच्ची का शव मिला, जिससे ज्ञात मौतों की संख्या बढ़कर 36 हो गई, जिसमें अस्पताल में दम तोड़ने वाले तीन घायल भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लाओस सेना की टीम और सिंगापुर का बचाव दल अभी भी लापता लोगों को ढ़ूंढ़ने के लिए इलाके में तलाशी कर रही है।

लिथोंग ने कहा, यह अभियान आसान नहीं है क्योंकि एक सप्ताह की बारिश के बाद कई इलाकों में अभी भी बाढ़ की स्थिति है और हम लगातार मिट्टी, रेत और दबी हुई चीजों के कारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

समाचार पत्र ने बताया कि 23 जुलाई को बाढ़ आने के बाद थाईलैंड, चीन, कोरिया गणराज्य और लाओस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंची हुई हैं और बचाव कार्यो में लगी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close