Oppo ने लॉन्च किया धमाकेदार R17 फोन, जानिए फोन की खूबियां
18 अगस्त से शुरू होगी फोन की बिक्री
Oppo कंपनी ने अपना नया धमाकेदार R17 फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह मोबाइल ब्लू और पर्पल कलर में बाज़ार में बाज़ार में उतारा है। चाइना में इसकी बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी।
अगर आप को मोबाइल पर फोटोग्राफी का शौक है ,तो यह फोन आपके लिए ही बना है। Oppo R17 में फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।इस फोन में प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
इस फोन की कीमत 63,000 रूपए रखी गई है। OPPO इस फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट, एंड्रॉएड ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 दिया गया है। स्क्रीन (1080×2280 पिक्सल) फुल-HD+ इंच का डिस्प्ले है। साथ ही इसमें आठ GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo R17 स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट है।