नाले की गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बना रहे पीएम – राहुल
कर्नाटक के बीदर में अपनी रैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष
कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा है कि करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाले पीएम मोदी की रोजगार रणनीति अब ये है कि नाले में पाइप लगाकर गैस निकालिए और पकौड़े बनाइए।
2 crore yuvaon ko rozgaar dene ki baat ki. Aur ab kehte hain, pakode banao, hum aapko gas nahi denge, gas bhi aapko naale mein se nikal kar cooker me daalni padegi: Congress President Rahul Gandhi in Bidar. #Karnataka pic.twitter.com/k8GP8ZbYXv
— ANI (@ANI) August 13, 2018
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की नाले से निकली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बना रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे।