मौसम चेतावनी : भयानक बारिश के साए में उत्तराखंड के आठ ज़िले
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट, सभी डीएम को किया गया सतर्क
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पांच अगस्त को अपनी रिपोर्ट जारी करते हए यह बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ ज़िलों में 13 व 14 अगस्त 2018 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
उत्तरकाशी में भूस्खलन का भयानक नज़ारा … #landslide #landslides #Uttarakhand pic.twitter.com/Yc7pQu2Wcc
— Live Uttarakhand (@LiveUKOnline) August 12, 2018
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य के पर्वती क्षेत्रों में अगले 24 घंटो में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हाल ही में उत्तराखंड में टिहरी, चमौली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान और पुल मलबे में बह गए थे।