पूरे विश्व के विकास के लिए युवा शक्ति का एकजुट होना अहम – सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
सीएम रावत ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गंगा आरती में भी हिस्सा लिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परमार्थ निकेतन में आयोजित जीवन सम्मेलन में युवा प्रतिनिधियों को युवा शक्ति का महत्व बताते हुए उन्हें वैश्विक विकास का सूत्रधार बताया है।
जीवन सम्मेलन में 21 देशों के युवा प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि के साथ शाम की गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।
परमार्थ निकेतन पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” स्वामी चिदानंद सरस्वती की दूरदर्शी नीतियों और पर्यावरण को समर्पित जीवन के चलते उत्तराखंड राज्य में पर्यटन उद्योग निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने राज्य को दुनिया के नक्शे में विशिष्ट स्थान देने का प्रयास किया है। जिससे राज्य में पहले की अपेक्षा विदेशी सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने टी गल्फ, ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस और परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीवन सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानद मुनि के साथ चौरासी कुटिया का दौरा किया।