नमो यानि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘ चलो जीते हैं ‘ की स्क्रीनिंग प्रदेशों में दिखाई जा रही है। उत्तराखंड में भी इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग में प्रदेश सरकार के प्रमुख मंत्री शामिल हुए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘ चलो जीते हैं ‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
चलो जीते हैं शॉर्ट फिल्म देखने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन दर्शन पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अपने लिए सब जीते हैं, हमें औरों के लिए भी जीना चाहिए।”
सीएम रावत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वे जब प्रधानमंत्री से मिलने गए तो उन्होंने कहा था कि मैंने अपना परिवार अपने लिए नहीं छोड़ा है, बल्कि देश सेवा के लिए छोड़ा है। सरकार चलाते समय एक बात का ध्यान रखना कि सभी देशवासी और प्रदेशवासी हमारे अपने हैं और हमने सरकार अपनों के लिए चलानी है।