हिमाचल में भारी बारिश
शिमला, 12 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश हुई। बिलासपुर जिले के नैना देवी में रिकॉर्ड 130 मिलीमीटर सर्वाधिक बारिश हुई। यहां 16 अगस्त तक और बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय था। बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में भारी बारिश के साथ ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई।
उन्होंने कहा कि सोमवार तक राज्य में बहुत भारी बारिश की स्थिति जारी रहेगी।
हमीरपुर जिले के नादौन में 96 मिमी जबकि कांगड़ा में 72.2 मिमी और उना में 64.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
राज्य की राजधानी शिमला में 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि मनाली में 5.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इन कस्बों में न्यूनतम तापमान 16.7 और 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सतलुज, ब्यास और यमुना नदियों और किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं।