मप्र में सुबह मौसम सुहावना
भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में रविवार सुबह कहीं हल्के बादल छाए रहे तो कहीं बौछारें पड़ीं। राज्य में रविवार सुबह से मौसम राहत भरा है। राज्य के मौसम में जारी बदलाव के चलते तापमान में भी उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर आदि संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23़ 8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22़ 5 डिग्री, ग्वालियर का 24़ 6 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29़ 2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32़ 6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा।