बाइक को किराए पर देकर हर महीने कमाएं 10 हजार रुपये, जानिए कैसे
अपनी बाइक को किराए पर देकर आप भी कमा सकते हैं महीने के दस हजार। सुनकर हैरान हो रहे हैं न लेकिन यह बिल्कुल सच है। दरअसल, एक नए स्टार्टअप की शुरुआत हुई है। इस स्टार्टअप के अंतर्गत आप अपनी बाइक को किराए पर दे सकते हैं। इसके 10 हजार प्रति माह आपको कंपनी द्वारा मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खास ऑफर बाइकबोट नाम के एक नए स्टार्टअप का है। हालांकि इसके लिए आपको कंपनी के कुछ नियम और शर्तों का भी पालन करना पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं इस पूरे प्रोसेस के बारे में और आपकी हर महीने कैसे होगी कमाई –
बाइकबोट के बारे में – आपको बता दें कि बाइकबोट कंपनी एक तरह का स्टार्टअप है और इस कंपनी का मेन ऑफिस नोएडा में है। हालांकि यह कंपनी नोएडा के अलावा देश के करीब 50 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस को शुरू कर चुकी है। इसकी सुविधा का लाभ उठने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इस कंपनी का ऐप डाउनलोड करना होगा। बाइकबोट कंपनी में बतौर एक्सक्यूटिव काम करने वाले अरिहंत जैन के अनुसार कंपनी अब आने वाले दिनों में एक्सपेंशन के मूड में है।
कमाई का मौका – कंपनी अपने इस एक्सपेंशन प्लान के तहत आम लोगों आपके लिए खास ऑफर लेकर आ गई है। इस ऑफर में कंपनी आम लोगों को हर महीने 9765 रुपए की कमाई करने का मौका दे रही है। इस ऑफर में आपको कंपनी को एक नई बाइक किराए पर देनी होगी। उस नई बाइक को कंपनी ही खरीदेगी, बस इसके लिए आपको कंपनी में 62100 रुपए का निवेश करना पड़ेगा। उस नई बाइक के लिए किए गए निवेश पर कंपनी आपको हर महीने 9765 रुपए देगी। इसमें 5175 रुपए बाइक की किश्त और 4590 रुपए आपकी उस बाइक का महीने का किराया शामिल है।
कई ऑफर – वहीं अगर कंपनी में कोई व्यक्ति एक साथ तीन बाइक में निवेश करता है, तो कंपनी उस व्यक्ति को तीनों बाइक पर 9765 रुपए और साथ ही प्रति बाइक पेमेंट के साथ 4590 का अतिरिक्त बोनस भी देगी।
अन्य तरीकों से भी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं – अरिहंत ने बताया कि अगर आप कंपनी को किराए पर बाइक नहीं देना चाहते तो भी आप कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं। जी हां आप चाहें तो कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो ड्राइवर के तौर पर कंपनी के साथ जुड़कर खूब कमाई कर सकते हैं।
बाइक किराए पर देने का प्रोसेस – अगर आप भी इस कंपनी में किराए पर अपनी वाइक को देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mybikebot.com पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे या फिर आप चाहें तो कंपनी के नोएडा में स्थित मुख्य कार्यालय पर जाकर सीधा रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। आप चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर बात करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।