IANS

नासा के सोलर प्रोब का लांच टला

वाशिंगटन, 11 अगस्त (आईएएनएस)| नासा ने शनिवार को अपने ‘सूर्य को छूने’ वाली ऐतिहासिक छोटी कार के आकार के यान के निर्धारित लांच को टाल दिया है, जिसे फ्लोरिडा के केप केनावेरल वायुसेना अड्डे से लांच किया जाना था। एजेंसी ने अब इस अंतरिक्ष यान को रविवार को लांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे सूर्य के वातावरण या कोरोना में जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इतिहास में सूर्य के इतने करीब से कोई भी अंतरिक्ष यान नहीं गुजरा है।

नासा ने एक ट्वीट में शनिवार को कहा, सुबह नासा सन के पार्कर सोलर प्रोब का लांच रद्द कर दिया है। लांच करनेवाली टीम अब इसे रविवार को लांच करने की कोशिश करेगी।

इस प्रोब का नाम सौर वैज्ञानिक यूजेन पार्कर के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1958 में पहली बार अनुमान लगाया था कि सौर हवाएं होती हैं, ये आवेशित कणों और चुंबकीय क्षेत्रों की धारा होती हैं, जो सूर्य से लगातार निकलती रहती हैं। जब ये धाराएं तेजी से निकलती हैं, तो इसके कारण धरती पर उपग्रह लिंक प्रभावित होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close