IANS

‘कभी अलविदा ना कहना’ आज ज्यादा बेहतर समझ आने वाली फिल्म : करण

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ आज अधिक बेहतर तरीके से समझी जा सकने वाली फिल्म है, अधिक प्रासंगिक है। इस फिल्म ने शनिवार को 12 वर्ष पूरे कर लिए। करण ने ट्वीट किया कि यह फिल्म उनके लिए काफी खास है। इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

उन्होंने ट्वीट किया, एक फिल्म जो मेरे लिए हमेशा खास रहेगी! इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन इसपर चर्चा हुई थी और आज यह ज्यादा बेहतर तरीके से समझी जा सकने वाली फिल्म है! इसमें मेरे ड्रीम कास्ट अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी थे।

वर्ष 2006 में रिलीज हुई यह फिल्म देव और माया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दोनों अपनी-अपनी शादी टूटने के क्रम में एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं। दोनों एक-दूसरे की शादी को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।

करण के पास मौजूदा समय में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘कलंक’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close