सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए कैवनॉग की अग्निपरीक्षा 4 सितंबर से
वाशिंगटन, 11 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के लिए नामित न्यायाधीश ब्रेट कैवनॉग की सीनेट मंजूरी सुनवाई प्रक्रिया चार सितंबर से शुरू होगी। सीनेट न्यायपालिका समिति के अध्यक्ष चक ग्रास्ली ने इसकी घोषणा की।
आयोवा से रिपब्लिकन ग्रास्ली ने शुक्रवार को बयान में कहा, उन्होंने दर्जनों सीनेटरों से मुलाकात की है, जिन्होंने उनके बारे में सकारात्मक चीजें कहीं।
उन्होंने कहा, मौजूदा हालात में हमारे पास राष्ट्रपति बुश और राष्ट्रीय अभिलेखों से प्राप्त अन्य रिकॉर्डो व बाकी ई-मेलों की समीक्षा के लिए बहुत वक्त है। अमेरिकी लोगों के लिए अब वक्त न्यायाधीश कैवनॉग से उनकी जन सुनवाईयों को सीधे सुनने का है।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, ग्रास्ली ने कहा उन्हें यह सुनवाई तीन से चार दिन चलने की उम्मीद है।
ट्रंप ने न्यायमूर्ति एंथनी केनेडी की सेवानिवृत्त से खाली हुए पद को भरने के लिए कैवनॉग को पिछले महीने उच्च न्यायालय में नामांकित किया था।
कैवनॉग को मंजूरी के लिए केवल 50 वोटों की जरूरत है।