IANS
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया
सियोल, 11 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की तीन कंपनियों ने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर पिछले साल उत्तर कोरिया से 55 लाख डॉलर से अधिक मूल्य के कोयला और लौह आयात किया।
समाचार एजेंसी एफे ने कोरिया कस्टम सर्विस (केसीएस) के हवाले से बताया कि अप्रैल और अक्टूबर 2017 के बीच तीनों कंपनियों ने 58 लाख डॉलर के सामान आयात किए।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि कंपनियों ने पारगमन के लिए रूसी बंदरगाह का इस्तेमाल किया।
केसीएस ने कहा कि कंपनियां उत्तर कोरियाई कोयले का पूंजीकरण करने की कोशिश कर रही थीं, जो बाजार दर से कम है।
संयुक्त राष्ट्र परिषद की प्रस्तावना 2371 के मुताबिक अगस्त 2017 से उत्तर कोरिया पर उसके खनिजों का निर्यात करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।