IANS

दिल्ली डायनामोज से जुड़े रेने मिहेलिक

दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज ने स्लोवेनिया के मिडफील्डर रेने मिहेलिक के साथ एक साल का करार किया है। रेने ने पिछले सीजन चेन्नईयन एफसी की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और क्लब के लिए 14 मैचों में दो गोल दागे और चार असिस्ट किए।

दिल्ली डायनामोज के मुख्य कोच जोसेफ गोम्बाऊ ने कहा, हम शुरुआत से ही मिहेलिक पर नजर बनाए हुए थे क्योंकि वह डेड बाल और ओपन प्ले की स्थिति में विपक्षी टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित होते हैं। अटैक करते समय उनकी कलात्मकता हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। वह एक प्रेरित खिलाड़ी हैं जो अपनी पिछली सफलताओं को दोहराना चाहता है।

एनके मारिबर क्लब से स्नातक मिहेलिक 19 वर्ष की उम्र में स्लोवेनिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

उन्होंने कहा, मुझ पर भरोसा करने और यह बेहतरीन मौका देने के लिए मैं डायनामोज और कोच गोम्बाऊ को धन्यवाद देता हूं। मैं इस टीम के खिलाफ पहले खेल चुका हूं, यह टीम कठोर है इसलिए मैं इसके खिलाड़ियों एवं स्टाफ से जुड़कर खुश हूं।

मिहेलिक 2010 में मारिबर से अलग हुए और पुर्तगाल के शीर्ष क्लब नेसिओनल के लिए भी खेले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close