IANS

जापान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

टोक्यो, 11 अगस्त (आईएएनएस)| जापान सरकार का एक हेलीकॉप्टर गुंमा की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी क्रू सदस्यों की मौत होने की पुष्टि हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को दुर्घटना के तुरंत बाद चालक दल के दो सदस्यों की मौत की पुष्टि हुई जबकि शनिवार को सात और की मौत की पुष्टि हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्षेत्रीय आपदा रोकथाम टीम का हिस्सा था, जो हाइकिंग ट्रेल के निरीक्षण के सिलसिले में बाहर था। शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया।

यह एक अनुभवी पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा था। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि बेल 412ईपी हेलीकॉप्टर ने मई 1997 में ऑपरेशन शुरू किया था।

मार्च 2017 में भी इसी मॉडल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फिर उसी साल नवंबर में दोबारा ऐसा हादसा हो गया, जिसमें चार लोग मारे गए थे।

इस मामले में परिवहन सुरक्षा बोर्ड की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close