IANS

पंजाब, हिमाचल ने रोपवे परियोजना फिर शुरू की

चंडीगढ़, 10 अगस्त (आईएएनएस)| पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने खालसा की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब को नैना देवी मंदिर से जोड़ने वाली एक रोपवे परियोजना को फिर से शुरू की है। पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हिमाचल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (संस्कृति और पर्यटन) राम सुभग सिंह से मुलाकात के बाद शुक्रवार को कहा कि इस परियोजना से न केवल दोनों राज्यों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हिंदू-सिख समुदाय के बीच मित्रता भी बढ़ेगी।

सिद्धू और राम के बीच यह बैठक 2014 में आयोजित परियोजना को पुनर्जीवित करने के लिए हुई थी।

राम सुभग ने कहा कि इस परियोजना को हिमाचल सरकार द्वारा गुरुवार को हरी झंडी मिली थी।

सिद्धू ने कहा कि 3.5 किलोमीटर वाली इस रोपवे परियोजना में कुल 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा, इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और बड़ी कंपनियों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि इसमें कोई दुर्घटना न हो।

खालसा पंत की स्थापना सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रैल, 1699 को आनंदपुर साहिब के गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब में की थी।

नैना देवी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में है और विभिन्न धर्मो के लाखों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close