IANS

बीएलएस इंटरनेशनल का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| वीजा और कांसुलर सेवाओं की आउटसोर्सिग करनेवाली भारतीय विशेषज्ञ सेवा प्रदाता बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसिस लि. (बीएलएस) ने 30 जून को समाप्त तिमाही में मुनाफे में 17.09 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जो 34.03 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 29.06 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कर चुकाने के बाद का लाभ मार्जिन 16.83 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 14.85 फीसदी था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 202.22 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 195.76 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज, कर, अवमूल्यन एवं ऋणमुक्ति से पूर्व कमाई (एबिट्डा) वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के 43.96 करोड़ रुपये की तुलना में 14.77 फीसदी बढ़कर 50.46 करोड़ रुपये रही।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसिस के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही हमारे लिए उल्लेखनीय रही है। इस अवधि में हमने दो प्रमुख अनुबंध किए -पहला ब्रिटिश सरकार के साथ अनुबंध के लिए सोप्रा स्टेरिया के साथ रणनीतिक साझेदारी और दूसरा इटली के विदेश मंत्रालय के साथ। यह यूरोपीय बाजार में हमारे प्रदर्शन को दर्शाता है।

बीएलएस इंटरनेशनल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम वीजाज एंड इमिग्रेशन (यूकेवीआइ) द्वारा दिए गए अनुबंध को पूरा करने के लिए सोप्रा स्टेरिया के साथ रणनीतिक गठबंधन किया था। जिसके अंतर्गत, कंपनी को ब्रिटेन में पहले से रह रहे लोगों के वीजा का नवीनीकरण कराने में सक्षम बनाना था। इस गठबंधन के तहत, बीएलएस इंटरनेशनल अनुबंध में कई डिलीवरी एवं मूल्यवर्धित सेवाएं उपलब्ध कराकर सोप्रा स्टेरिया और यूकेवीआई का सहयोग करेगा।

यूकेवीआई यूके होम ऑफिस का एक विभाग है, जिस पर इस बात का फैसला करने की जिम्मेदारी है कि ब्रिटेन में कौन आ सकता है और कौन वहां रुक सकता है।

बीएलएस इंटरनेशनल ने दो जुलाई, 2018 को इटली के विदेश मंत्रालय के साथ भी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत सिंगापुर में इटली के वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग का काम शुरू किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close