IANS

बाल पुस्तक ‘फैसिनेटिंग फ्रेंड्स इन द वाइल्ड’ लॉन्च

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने शुक्रवार को हेमा बधवार की पुस्तक ‘फैसिनेटिंग फ्रेंड्स इन द वाइल्ड’ लॉन्च किया। इसे करम राय मेहरा द्वारा चित्रों से सजाया गया है। पुस्तक काव्यात्मक शैली में लिखी गई है। यह आपको जानवरों के घरों, उनकी अजीब और अद्भुत की खोज पर ले जाती है।

इस पुस्तक को खासकर चार से लेकर आठ साल की उम्र तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इस मौके पर किताब की लेखिका हेमा बधवार ने कहा, वास्तव में एक नई किताब से बढ़कर कुछ भी नहीं है, एक किताब जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है, एक किताब जो साहसिक और अज्ञात प्राणियों की दुनिया के बारे में जानने की संभावनाओं के द्वार खोलती है, एक किताब जो आपको रोकती है, देखो और कहती है, ‘अब तक मैंने इसके बारे में क्यों नहीं सोचा? या अरे, मुझे यह भी पता नहीं था कि वह एक जानवर था!’..यह इस तरह की किताब है जिसे मैं पढ़ना पसंद करती हूं।

यह पुस्तक 10 अगस्त को भारतीय फिल्म निर्माता माइक पांडे, मेपल बेयर इंडिया की प्रबंध निदेशक हेजल सिरोमोनी, लेखिका हेमा बधवार मेहरा और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सिंह द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ऑडिटोरियम में लॉन्च की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close