‘इंडियन फार्मा एक्सपो 2018’ के आखिरी दिन उमड़ी दर्शकों की भीड़
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार को इंडियन फार्मा एक्सप्रो 2018 के आखिरी दिन लोगों की काफी भीड़ देखी गई। लोग अलग-अलग स्टॉल पर फार्मा व हेल्थ के बारे में जानकारी लेते देखे गए।
इंडिया फार्मा एक्सपो की आयोजक सीआईएमएस की प्रबंध निदेशक डॉ मोनिका भाटिया ने एक्सपो के समापन पर गुरुवार को बताया कि इंडियन फार्मा एक्सपो का आयोजन अगले साल इसी माह 2019 में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
सीआईएमएस ने एक बयान में कहा कि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर फार्मा फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट, उत्पादक, खरीदार तथा पैकेजिंग की कंपनियों को एक साथ आने का मौका मिलता है। इंडियन फार्मा एक्सपो उन सभी नौजवानों के लिए प्रौद्योगिकी व नवीनतम सूचनाओं के साथ एक ऐसा मौका लेकर आता है जो फार्मा फील्ड में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। फार्मा एक्सपो में देश भर से 10,000 से ज्यादा दर्शक इस प्रदशनी को देखने आए।
इंडियन फार्मा एक्सपो का यह 7वां संस्करण था।