Independence DayMain Slideतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार
Independence Day : jio फोन ग्राहकों को रिलायंस इस स्वतंत्रता दिवस पर देगा बड़ा तोहफा
जियो फोन में कंपनी अपडेट करने जा रही है व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे फीचर्स
रिलायंस कंपनी अपनी जियो फोन में इस स्वतंत्रता दिवस पर व्हाट्सऐप सुविधा भी शुरू देगी। व्हाट्सएप के अलावा जियो फोन में अब यूट्यूब और फेसबुक का ऐप भी शामिल होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पांच जुलाई को कहा था कि जियो के पूरे देश में 2.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं। ग्राहकों को इस स्वतंत्रता दिवस पर खास तोहफा देने के लिए कंपनी 15 अगस्त से जियो के फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब का अपडेट करने जा रहा है।
जियो फोन में यूट्यूब चलाने के लिए क्लिक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इसे सिर्फ वॉयस कमांड का बटन दबाकर बोलेंगे की ‘यूट्यूब चलाओ’ तो यूट्यूब ऐप खुद अपनेआप खुल जाएगा। कुछ ऐसा ही फेसबुक खोलने के समय करना होगा।