IANS

टोटेनहम ने ट्रांसफर विंडो में एक भी खिलाड़ी नहीं खरीदा

लंदन, 10 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने इस समर ट्रांसफर विंडो में एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, वर्ष 2003 में समर ट्रांसफर विंडो के अस्तित्व में आने के बाद से टोटेनहम ऐसा करने वाला पहला प्रीमियर लीग क्लब है। गुरुवार को ट्रांसफर विंडो का आखिरी दिन था।

टोटेनहम ने चैम्पियनशिप लीग में खेलने वाले क्लब एस्टन विला के खिलाड़ी जैक ग्रेलिश के लिए 2.5 करोड़ पाउंड का ऑफर दिया था लेकिन वह फारवर्ड को खरीदने में कामयाब नहीं हो पाए।

टोटेनहम के कोच मॉरीसियो पोचेटिनो ने कहा, मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को एकसाथ रखकर खुश हूं। ट्रांसफर विंडो के दौरान खिलाड़ियों के क्लब से बाहर जाने को लेकर अफवाहें थीं लेकिन क्लब ने हैरी केन जैसे खिलाड़ियों के साथ करार का विस्तार करने के लिए बहुत मेहनत की।

ईपीएल के अपने पहले मैच में टोटेनहम शनिवार को न्यूकासल से भिड़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close