केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित केरल की हरसंभव सहायता करेगी : राजनाथ
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार केरल में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। राजनाथ ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जुलाई में आई बाढ़ के बाद केरल के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया था। केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए राहत राशि के तौर पर 80 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी।
अब तक बीते 48 घंटों में केरल में आई बाढ़ के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य विद्युत मंत्री एम.एम मणि के मुताबिक, इडुक्की बांध के तीन द्वार शुक्रवार तक के लिए खोल दिए गए।
सेना इडुक्की, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी है।