पीएओके ने रोमांचक मुकाबले में स्पार्टाक को हराया
थेसालोनिकी (ग्रीस), 9 अगस्त (आईएएनएस)| ग्रीस के क्लब पीएओके ने चैम्पियंस लीग क्वालीफायर के तीसरे दौर के पहले लेग में दो गोलों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्पार्टाक मॉस्को को 3-2 से हराया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मेहमान टीम ने बुधवार को हुए मुकाबले में इवेलिन पोपोव (7वें मिनट) और क्विंसी प्रोमेस (17वें मिनट) के गोल की बदौलत 20 मिनट के भीतर ही 2-0 की बढ़त बना ली।
पीएओके के लिए पहला गोल 29वें मिनट में एलेक्सांद्र प्रिजोविक ने पेनाल्टी के जरिए किया। पहला समाप्त होने से पहले 37वें मिनट में डिमिट्रिस लिमनिओस ने अपनी को बराबरी दिला दी।
मेजबान टीम के लिए विजयी गोल 44वें मिनट में डिमिट्रिस पेल्कास ने दागा।
एक अन्य मुकाबले में ग्रीस के क्लब एईके ने स्कॉटलैंड के क्लब सेल्टिक से 1-1 से ड्रॉ खेला। सेल्टिक के खिलाड़ी को 57वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला और मेहमान टीम को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।
सेल्टिक के लिए पहला गोल 17वें मिनट में कैलम मैकग्रेगर ने किया जबकि मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 44वें मिनट में विक्टर क्लोनारिदिस ने किया।