यूफियस जूनियर अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल अकादमी लॉन्च
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| फुटबाल स्कूल खोलने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एफएस जूनियर ने गुरुवार को हरियाणा के पटौदी में पहला यूफियस जूनियर अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल अकादमी लॉन्ची की जिसका मकसद भारतीय स्कूलों में पेशेवर कोचिंग को लेकर आना है। रूस की कंपनी एफएस जूनियर विश्व में 236 शहरों के 419 स्कूलों में मौजूद है और अब यह दिल्ली की एडटेक कंपनी यूफियस लर्निग के साथ मिला भारत के निजी स्कूलों में यह कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं।
रूसी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्य काउंसल अधिकारी एंड्री फेडोरोव ने इस अकादमी को लॉन्च किया।
यूफियस लर्निग के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबाल को पहचान मिल रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में अंडर-20 फुटबाल टीम ने अर्जेटीना को हराया जो यह दर्शाता है कि भारत में फुटबाल आगे बढ़ रहा है।
श्रीवास्तव ने कहा, यह भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग कार्यक्रम लाने का सही समय है और हम एफएस जुनियर के साथ साझेदारी करके उत्सुक हैं।
यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 3 से 14 वर्षो के बच्चों के लिए बनाया गया है।