भारत की अंडर-20 टीम से मिले एमार
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| कोटिफ कप टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को हराने वाली भारतीय अंडर-20 फुटबाल टीम ने अर्जेटीना के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पाब्लो एमार से मुलाकात की। इस दौरान, एमार के साथ अंडर-20 टीम के तकनीकी निदेशक और टीम के मुख्य कोच लियोनेल स्कोलानी भी मौजूद थे। एमार और स्कोलानी ने भारतीय टीम की प्रशंसा की।
डिएगो माराडोना के बाद अर्जेटीना के महानतम दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार एमार ने कहा, हम अन्य आयु वर्गो की भारतीय टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे और हमें अच्छा लगेगा। भारत की अंडर-20 टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैचों के दौरान वे काफी भागे भी।
एमार ने कहा, हम खुश होंगे और भविष्य में भारत की राष्ट्रीय टीम के साथ अर्जेटीना और भारत में और भी मैच खेलना चाहेंगे।
अर्जेटीना की अंडर-20 टीम के कोच स्कोलानी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों अमरजीत सिंह और जेकसन सिंह के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा, भारतीय कप्तान अमरजीत ने शानदार प्रदर्शन किया। जेकसन ने जिस प्रकार से मॉरिसिया के खिलाफ खेला, वह बेहद शानदार था।
स्कोलानी ने कहा कि अगर भारत के युवा खिलाड़ी अगले तीन या चार वर्षो तक इसी प्रकार खेलते रहेंगे, तो इन खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है।