IANS
श्रावण शिवरात्रि पर ज्ञान-कावड़ की नई पहल
हरिद्वार, 9 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपरा सदियों से पर्व-त्योहारों के माध्यम से प्रेरक प्रेरणा देती आई हैं। श्रावण माह में हरिद्वार और झारखंड के वैद्यनाथ धाम में शिवभक्त गंगाजल लेकर शिवालयों तक पहुंचते हैं। लेकिन यहां की गायत्री विद्यापीठ के बच्चों ने अपने कंधे पर ‘ज्ञान कांवड़’ उठाकर एक नई प्रेरणात्मक परंपरा की शुरुआत की। श्रावणी शिवरात्रि के अवसर पर इन बच्चों ने ज्ञानपट साहित्य लेकर शांतिकुंज से एक रैली निकाली, जो निकटवर्ती क्षेत्र में होते हुए वापस शांतिकुंज पहुंची। इस दौरान बच्चों ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया।
रैली का नेतृत्व गायत्री विद्यापीठ के आचार्य सीताराम सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्रज्ञा बैंड, भारत स्काउड एंड गाइड के बच्चों ने मार्च किया।