IANS
इजरायल के लिए लोनाह ने जीता पहला यूरोपीय स्वर्ण पदक
बर्लिन, 9 अगस्त (आईएएनएस)| केन्या में जन्मीं लोनाह चेमाती ने इजरायल के लिए यूरोपीय एतलेटिक्स चैम्पियनशिप में ट्रैक एंड फील्ड का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। लोनाह ने महिलाओं की 10,000 मीटर स्पर्धा में सोना जीता।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लोनाह ने इस स्पर्धा को 31 मिनट और 43.29 सेकेंड में पूरा किया।
इस स्पर्धा में नीदरलैंड्स की सुजन क्रुमिंस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह लोनाह से केवल नौ सेंकेड पीछे रह गईं। सीमा रेखा पार करने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
स्वीडन की मेराफ बाहता ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है, वहीं इसकी पूर्व चैम्पियन को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।
लोनाह साल 2008 में केन्या के एम्बेसेडेर के बच्चों की आया के रूप में इजरायल आई थीं और उन्होंने यहां एक इजरायल निवासी से शादी कर 2016 में नागरिकता हासिल कर ली।