मार्कस तेबार की दिल्ली डायनामोज में वापसी
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने स्पेन के मिडफील्डर मार्कस तेबार के साथ एक साल का करार किया है। तेबार इससे पहले सीजन तीन में भी डायनामोज टीम का हिस्सा थे। लेकिन बाद में बाद में वह एफसी पुणे सिटी से जुड़ गए थे और अब पुणे सिटी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद वह दिल्ली की टीम में लौट आए हैं।
32 साल के तेबार ने पुणे सिटी को पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने पिछले सीजन में पुणे सिटी के लिए 17 मैचों में एक गोल और दो असिस्ट किए थे।
डायनामोज के कोच जोसेफ गोम्बाउ ने कहा, तेबार का क्लब के साथ करार होने से हम खुश हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ियों में से हैं जो क्लब को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें प्यार करते हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और हमें उम्मीद है कि इस सीजन में भी वह इसे बरकरार रखेंगे।
तेबार के नाम डायनामोज के लिए सीजन-3 में 12 मैचों में तीन असिस्ट थे। उस साल दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
तेबार ने कहा, डायनामोज की जर्सी फिर से पहनने और मैदान पर उतरने के लिए मैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। यह वह क्लब है जिसने मुझे भारत में पहचान दी। मैं वापस डायनामोज टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।