IANS
वेनेजुएला : मदुरो की हत्या के प्रयास के लिए संसद के पूर्व स्पीकर पर आरोप तय
कराकस, 9 अगस्त (आईएएनएस)| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की हत्या के असफल प्रयास के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी नेता और पूर्व कांग्रेसनल स्पीकर जूलियो बोर्जेस की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने बुधवार को कहा कि बोर्जेस सात सैन्याधिकारियों की हत्या के प्रयास के भी जिम्मेदार हैं। ये अधिकारी शनिवार को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बोर्जेस पर आतंकवाद, आतंकवाद के वित्तपोषण और आपराधिक षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया गया है।
बोर्जेस फिलहाल कोलंबिया में हैं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मदुरो के संबोधन के दौरान हुए ड्रोन हमले में वह बाल-बाल बच गए थे।