टौंस नदी में आने वाली बाढ़ से गांवों की सुरक्षा के लिए होगा तटबंध का निर्माण
एअर वाइस मार्शल ओपी तिवारी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में एअर वाइस मार्शल ओपी तिवारी ने मुलाकात की।
सचिवालय में एयर फोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारियों ने जलवायु टावर्स #Dehradun के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp से भेंट की।#cmuttarakhand pic.twitter.com/fKfp3m3l7T
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 8, 2018
इस मुलाकात के दौरान देहरादून में नन्दा की चैकी के निकट एअर फोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित आवासीय फ्लैट्स, जलवायु टावर्स की टौंस नदी में आने वाली बाढ़ से सुरक्षा के लिए पुश्ते/तटबंध निर्माण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जलवायु टावर्स में खाली पड़े फ्लैट्स को सामान्य नागरिकों (सैन्य सेवा के अतिरिक्त) को आवंटित किए जाने पर भी विचार किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने वायु सेना अधिकारियों को उक्त मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।