IANS

ब्रिटिश रक्षामंत्री ने जेसीपीओए का बचाव किया

वाशिंगटन, 8 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रिटेन के रक्षामंत्री गेविन विलियमसन ने कहा कि मौजूदा संयुक्त व्यापक कार्ययोजना (जेसीपीओए) ईरान पर पश्चिमी देशों की चिंताओं को ध्यान देने के लिए सबसे उपयुक्त व साध्य समझौता है। विलियमसन की मंगलवार की टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समझौते की उपेक्षा के विपरीत थी।

अटलांटिक परिषद में विलियमसन ने कहा, जेसीपोओए एक ऐसा समझौता है, जिसे हमने महसूस किया है कि सबसे उपयुक्त समझौता है, जिसे हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, हममें से किसी ने इसे पूर्ण समझौता कभी नहीं कहा, लेकिन वास्तविक तौर पर इसने कई महत्वपूर्ण उपाय दिए हैं, इसलिए मेरा मानना है कि हर किसी को इससे फायदा हुआ।

उन्होंने कहा, ईरान समझौते पर हम वास्तव में सभी देशों के साथ अमेरिका को बैठने व वास्तव में इस पर चर्चा करने को प्रोत्साहित करते हैं।

उन्होंने कहा, हम वास्तव में अमेरिका को इसके भागीदारों व ईरान के बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तारकि आगे का रास्ता खोजा जा सके।

विलियमसन का बयान ट्रंप के विपरीत है। ट्रंप ने सोमवार को ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागू करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इन प्रतिबंधों को ईरान से जेसीपीओए के तहत हटाया गया था। ट्रंप ने मई में समझौते से अलग होते हुए इसे भयावह व एकतरफा बताया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close