मस्जिद में नमाज अदा कर रहे व्यवसायी के 4 लाख रुपये चोरी
रायपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में मस्जिद में नमाज अदा करते वक्त एक व्यवसायी के चार लाख रुपये चोर ने उड़ा दिए। व्यवसायी का नोटों से भरा बैग चला गया, और उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी। नमाज अदा करने के बाद बैग चोरी का पता चला तो मस्जिद में हड़कंप मच गया।
हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बिलासपुर जिले के तखतपुर में अंसारी खाद भंडार के संचालक मुकीम अंसारी रोजाना की तरह दुकान बंद कर मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे मंडी चौक स्थित मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। नमाज अदा करते वक्त उसने चार लाख रुपये से भरा बैग पास में ही रखा था। इस बीच एक शख्स बैग को पार करने की नियत से मस्जिद में घुसा, जिसके बाद एक बार पीछे मुड़ जाता है और दूसरी बार वह सीधे नमाज अदा कर रहे व्यापारी के पैसों से भरे बैग को लेकर मस्जिद से बाहर निकलता है। दो अज्ञात युवक पहले से ही बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहे होते हैं और युवक के बाहर निकलते ही तीनों बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फूटेज को जारी कर दिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोर गिरफ्त में होगा।