IANS

भारत में डाकिया बनेगा बैंकर : मंत्री

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) लांच करेंगे, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वालों को वित्तीय सेवा मुहैया करवाई जाएगी। मनोज सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, डाक विभाग का प्रसार देश के ग्रामीण और दूरदराज के कोने-कोने में है। राष्ट्रीय स्तर पर आईपीपीबी की शुरुआत होने के बाद विश्वासपात्र डाकिया बैंकिंग सेवाओं से महरूम लाखों भारतीयों के लिए बैंकर बन जाएगा। इनमें खासतौर से वैसे लोग शामिल होंगे जिनका अब तक वित्तीय सेवाओं में पहुंच नहीं बन पाई है।

डाकघरों के भुगतान बैंक बन जाने से ग्रामीण इलाकों में बैंक की शाखाएं 49,000 से बढ़कर 1.30 लाख यानी दोगुना से ज्यादा हो जाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close