इराक के खिलाफ गोल करना खास था : फर्नाडेज
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच बिबिआनो फर्नाडेज ने जार्डन के अम्मान में संपन्न हुई डब्ल्यूएएफएफ चैम्पियनशिप में टीम में पाए जाने वाले ‘खुद पर विश्वास’ को रेखांकित किया है। भारत ने चार मैचों में नौ अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया है।
कोच ने टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद एआईएफएफ की वेबसाइट से कहा, हमने अब यह सीख लिया है कि हार के बाद कैसे वापसी करना है और मैच जीतना है। हमने खुद में विश्वास को लगातार बनाए रखा।
बिबिआनो ने कहा, चीन, थाईलैंड और मलेशिया में पिछले मैचों में हमने आखिर में गोल खाए थे। लेकिन इस दौरे पर हमने मौकों को गोल में बदला जिससे हम अच्छी स्थिति में रहे।
हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा, टीम में हमेशा सुधार की जरुरत होती है और हमें इस पर अभी काफी काम करना होगा।
कोच ने कहा, इराक के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत बेहद खास थी। 93वें मिनट में मिली जीत कुछ ऐसी जीत है जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। अब सबसे बड़ी चुनौती टीम का फोकस बनाए रखना और सफलता की भूख को बनाए रखना है।
भारतीय अंडर-16 टीम ने टूर्नामेंट में मौजूदा अंडर-16 एशिया चैम्पियन इराक को हराया, जो कि किसी भी प्रारूप में इराक पर भारतीय टीम की पहली जीत थी।
भारत ने पिछले मैच में यमन को 3-0 से मात दी थी। हालांकि टीम को टूर्नामेंट के एक मैच में जापान से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम अब कुआलालम्पुर में 20 सितंबर से शुरू होने वाली एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भाग लेगी। चैम्पियनशिप में 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है।
भारत को ईरान, वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें 2019 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में सीधे तौर पर भाग लेंगी।