लॉर्ड्स में पदार्पण करेंगे इंग्लैंड के ओली पोप
लंदन, 8 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की वेबसाइट के मुताबिक, रूट ने कहा है कि पोप पहले मैच में खेलने वाले डेविड मलान के स्थान पर टीम में शामिल होंगे।
एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था। रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी 12 सदस्यीय टीम घोषित की है। टीम में तेज गेंदबाज जैमी पोर्टर को जगह नहीं मिली है।
कप्तान ने कहा कि दूसरे मैच में मोइन अली और आदिल राशिद में से किसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी, इस बात का फैसला मैच के दिन टॉस से पहले लिया जाएगा।
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।