चेन्नई : भगदड़ में 2 की मौत, 35 घायल
चेन्नई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| द्रमुक नेता एम. करुणानिधि की अंतिम झलक पाने के लिए बुधवार को यहां राजाजी हॉल के बाहर उमड़ी हजारों की भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। 35 लोगों को मामूली चोट आईं हैं। राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, कुचलने के कारण आई चोटों से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जिन्हें अस्पताल लाया गया था। एक महिला की पहचान शनबगाम के रूप में हुई है जबकि एक पुरुष की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मृत महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि अन्य 35 लोगों को भी अस्पताल लाया गया है, जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। कुछ लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।
भगदड़ के बारे में बताते हुए घटनास्थल पर एक शख्स ने कहा, सुबह से ही भीड़ के कारण बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की हो रही थी।
हादसा उस वक्त हुआ, जब द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन भीड़ से शांत रहने की अपील कर रहे थे। भीड़ तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के शव के करीब जाने का प्रयास कर रही थी।