IANS

फिनकेयर बैंक दिल्ली पहुंची, एफडी पर 9 फीसदी ब्याज

दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने बुधवार को दिल्ली में अपनी सेवाओं का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। बैंक ने सावधि जमा पर नौ फीसदी व्याज दर की पेशकश की है, जोकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.5 फीसदी होगी। फिनकेयर एसएफबी के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव यादव ने यहां के प्रेसवार्ता में कहा, हम तीन दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं जिनमें अगल-अलग जमा दर, घर के दरवाजे तक बैंकिंग सेवा की पहुंच और डिजिटल समाधान शामिल हैं। हम इन तीनों क्षेत्र में ग्राहकों को विशिष्ट उत्पाद व उत्तम सेवा प्रदान करने का अनुभव दिलाएंगे।

राजीव ने कहा, दिल्ली में कारोबार का बेहतर अवसर है और यहां सेवाओं का विस्तार हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा है। बैंक की मौजूदगी पहले से ही अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में है, जबकि मुंबई और हैदराबाद में परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में बैंक एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करेगा।

राजीव ने कहा कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम पहले दिशा माइक्रोफिन था और फिनकेयर एसएफबी की शुरुआत जुलाई 2017 में हुई। कंपनी ने बताया कि यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्वीकृति प्राप्त करने वाली 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों में शामिल है।

कंपनी के अनुसार, परिचालन की शुरुआत के एक साल की अवधि में फिनकेयर एसएफबी ने संस्थागत और खुदरा ग्राहकों से 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का जमा आधार तथा 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण पोर्टफोलियो बनाया है। वर्तमान में 10 राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश में इसके कुल 500 बैंकिंग आउटलेट हैं।

कंपनी ने कहा कि फिनकेयर सावधि जमा पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर सालाना 9.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा जमा खातों पर ब्याज दर सालाना सात फीसदी होगी। बैंक ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर लॉकर भी उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करे

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close