सैफ चैम्पियनशिप के लिए लड़कियों की फुटबाल टीम तैयार
थिम्पू (भूटान), 8 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के पुरुषों की अंडर-20 और अंडर-16 फुटबाल टीम द्वारा हाल में किए शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर देश की अंडर-15 बालिका फुटबाल टीम भूटान की राजधानी थिम्पू में गुरुवार से शुरू हो रही सैफ चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है। बालकों की अंडर-16 टीम ने मंगलवार को यमन की टीम को 3-0 से हराया जिससे लड़कियां भी प्रेरित हुईं।
टीम की सदस्य अविका सिंह ने कहा, हम लगातर उनके मैच देख रहे हैं और हमें अपने भाइयों पर गर्व है। उनसे हमें मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने और बेहतरीन खेल दिखाने की प्रेरणा भी मिलती है।
अविका ने कहा, हमारे भाइयों ने यह दिखाया है कि हम भारतीय विश्व फुटबाल में शीर्ष स्तर पर खेल सकते हैं और अब हमारे पास यह कर दिखाने का मौका है।
भारत की अंडर-20 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को 2-1 और एशियाई चैम्पियन इराक को 1-0 से मात दी थी।
भारतीय खिलाड़ी शिल्खा देवी ने कहा, हमें विश्वास नहीं हुआ कि भारत ने अर्जेटीना को हरा दिया। एक भारतीय के रूप में हमें अपने भाइयों पर गर्व है। विदेशी धरती पर उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह अतुल्य है।
सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप में भारत का पहला मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका और सोमवार को भूटान से होगा।