करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू
चेन्नई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा यहां बुधवार को राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हुई। यहीं पर सुबह से उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था।
94 वर्षीय दिग्गज राजनीतिज्ञ का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था जिन्हें अपराह्न् चार बजे से पहले सैन्य कर्मियों ने एक सैन्य वाहन पर रखा।
गत पांच दशकों से द्रमुक की अगुवाई करने वाले करुणानिधि अपने पांच कार्यकाल के दौरान 19 वर्षो तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
द्रमुक ने पहले कहा था कि करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ले जा रहा वाहन तीन किलोमीटर से कम दूरी तय कर मरीना बीच के अन्ना स्क्वायर पहुंचेगा।
द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन और पार्टी के नेता सैन्य वाहन के आगे-आगे चल रहे थे। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित थे।
स्टालिन ने महान नेता की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों से शांत रहने की अपील की।