IANS
हिमाचल में भारी बारिश से किन्नर कैलाश तीर्थयात्रा रुकी
शिमला, 8 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को अस्थाई रूप से किन्नर कैलाश तीर्थयात्रा रोक दी है। यह चट्टान से निर्मित भगवान शिव के 79 फुट ऊंचे शिवलिंग को समर्पित है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण यात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है।
उन्होंने कहा, बिहार के मुजफ्फरपुर से 60 वर्षीय संजय की तीर्थयात्रा के दौरान मृत्यु हो गई।
भारतीय सेना ने समुद्र तल से 6,050 मीटर ऊंचाई पर स्थित किन्नर कैलाश के विभिन्न स्थानों से 100 लोगों को बचाया।
किन्नर कैलाश के पास गणेश पार्क क्षेत्र में कई तीर्थयात्री फंसे हुए थे।
मौसम की स्थिति में सुधार हुआ तो यह तीर्थयात्रा तय समय अनुसार 11 अगस्त को समाप्त होगी।