IANS

राजाजी हॉल में अतिविशिष्ठ जनों ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष और पांच पार के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को अंतिम श्रद्धांजलि दी। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों, जैसे नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों और अन्य ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है।

पुरोहित ने करुणानिधि के बेटे व द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन के साथ वार्तालाप भी किया।

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल, मत्स्यपालन मंत्री डी. जयकुमार, लोकसभा के उपाध्यक्ष एम. थम्बीदुराई और अन्य नेताओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में लाने से पहले बुधवार तड़के गोवापुरम में उनके घर ले जाया गया था, जहां रिश्तेदारों ने उनके अंतिम दर्शन किए।

पांच बार मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय दिग्गज नेता करुणानिधि का शव राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया है।

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सम्मान में आधा झुका रहेगा।

डीएमके के नेता राजाजी हॉल में जमा हैं और बड़ी संख्या में लोग अपने महान नेता को अंतिम श्रृद्धांजलि देने के लिए हॉल के बाहर जमान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close