ऋषिकेश में गोहरी माफी गांव में सोंग नदी ने बरपाया कहर, राहत कार्य जारी
जिला प्रशासन ने 42 पुरूष, 14 महिला व 10 बच्चे सहिच 96 बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया
उत्तराखंड में दिनांक तीन अगस्त से राजधानी देहरादून में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण तहसील ऋषिकेश में गोहरी माफी गांव में पानी का जलस्तर बढ़ने से सोंग नदी का पानी गांव में घुसने से बाढ जैसी स्थिति हो गई है।
इस पर जिला प्रशासन ने 42 पुरूष, 14 महिला व 10 बच्चे सहित 96 बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया और जिला प्रशासन ने माध्यमिक विद्यालय रायवाला में राहत कैम्प स्थापित कर 150 प्रभावितों के लिए भोजन व चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है।
प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री व रसोई गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है और चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के भवनों की क्षति का आंकलन व क्षतिपूर्ति वितरण की कार्रवाई चल रही है। अतिवृष्टि से प्रभावित 18 परिवारों को सुरक्षित स्थानों और आनन्दमाई इण्टर काॅलेज, कैंसर अस्पताल गौहरी माफी, पंचायत सहित उनके निकट सम्बन्धियों के यहां पर पहुंचाया गया।
राहत कैंप से खाद्य सामग्री दूध, चीनी, आटा, चावल, दाल, तैल, सिलैंडर, आलू भेजे गए हैं। 35 कुन्टल चावल और 25 कुन्तल गेंहू गोहरीमाफी की राशन की दुकान में स्टोर कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि ग्राम गोहरी माफी में माह अगस्त तक का खाद्यान्न सही मात्रा में उपलब्ध है। 100 लीटर मिट्टी का तेल आसपास के जनरल स्टोर में उपलब्ध है।
गांव में विद्युत व जल की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि गांव के बीच में स्थित नाले में सौंग नदी का पानी आ जाने से आवागमन में दिक्कत आ रही है।
आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर राहत व बचावकार्यों की समीक्षा की गई।
- ग्राम बड़कली दुधली, तहसील डोईवाला, खट्टा पानी में वर्षा होने के कारण दिनांक 06.08.2018 को कोई कार्य नहीं हो पाया। आज दिनांक 07.08.2018 प्रातः 8ः00 बजे से 02 जेसीबी चुस्सू पानी में काम कर रहे हैं। कार्यस्थल पर सुरेश रावत, साहयक अभियन्ता (9410712330), व सचिन तोमर, कनिष्ठ अभियन्ता (8979048567) तैनात हैं।
- ग्राम पंचायत सिमलास के ग्राम झड़ौद में दिनांक 05.08.2018 को सुसवा नदी पर लगभग 200 मी. चैनेलाईजेसन का काम किया गया। आज दिनांक 07.08.2018 को प्रातः 8ः00 बजे से 01 जेसीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कार्यस्थल पर सुरेश रावत, सहायक अभियन्ता (9410712330), व सिचन तोमर, कनिष्ठ अभियन्ता (8979048567) तैनात है।