पीएनबी मेटलाइफ जूनियर चैंपियनशिप सीजन-4 का समापन, 8 खिलाड़ी चैम्पियन
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (जेबीसी) के चौथे संस्करण का शानदार समापन राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मंगलवार को हुआ। इसमें अंडर-9, अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-17 कटेगरी में आठ युवा खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया गया समापन समारोह में जाने-माने बैडमिंटन खिलाडी और विश्व के पूर्व नंबर-1 प्रकाश पादुकोण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि भारत के दूसरे सबसे बड़े पीएसयू ऋणदाता पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस दौरान अंडर-9, अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-17 कटेगरी में आठ युवा खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में लड़के और लड़कियों के समूहों में प्रत्येक श्रेणी में उपविजेता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।
व्यापक रूप से प्रतिभाशाली खिलाडियों तक पहुंचने के लिए इस साल यह आयोजन 10 शहरों में किया गया था। हालांकि, पिछले साल इसका आयोजन 8 शहरों मंे किया गया था। इस बार नई दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता और गुवाहाटी में इसका आयोजन किया गया और प्रत्येक शहर के शीर्ष-16 खिलाड़ी फाइनल में खेलने के लिए अलग-अलग राउंड में लगातार जूझ रहे थे।
इस साल प्रतिभागियों की संख्या 8500 तक पहुंच गई थी, जबकि 2015 में हुए इसके पहले संस्करण में यह संख्या सिर्फ 3,000 थी। इस शानदार सफलता ने पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप की लोकप्रियता को ही साबित किया है और इस तरह ओलंपिक खेलों में शामिल बैडमिंटन खेल को लाखों लोगों तक पहुंचाने में कामयाबी मिली है।
पीएनबी मेटलाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा, साल दर साल प्रतिभागियों की बढती संख्या और शानदार प्रतिक्रिया को जेबीसी की कामयाबी के प्रमाणपत्र के रूप में देखा जा सकता है। मैं सभी विजेताओं को उनके बेहतरीन और अनुकरणीय प्रदर्शन और प्रतिभागियों को उनके उत्साह के लिए बधाई देना चाहता हूं। हम युवाओं को इस खेल को अपनाने और भारत के प्रतिभाशाली युवा एथलीटों के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे, ताकि हम सब एक साथ एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ सकें।