भारत में एकल में अधिक प्रतिभा : प्रकाश पादुकोण
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने माना कि भारत में एकल वर्ग के खिलाड़ियों में अधिक प्रतिभा है और युगल वर्ग में हिस्सा लेने वाली जोड़ियों को अधिक सुधार की आवश्यकता है। चीन के नानजिंग शहर में हाल में हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में केवल भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ही पदक जीतने में कामयाब हो पाईं।
प्रकाश पादुकोण ने यहां पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कहा, मैं समझता हूं कि भारत में एकल वर्ग में अधिक प्रतिभाएं हैं। हम युगल वर्ग में भी लगातार बेहतर हो रहे हैं। एक, दो जोड़ियां हैं जो लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं। अगर आप दो साल पहले से तुलना करें, तो हमारी स्थिति बहुत बेहतर है और सुधार करने में समय लगता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले कई वर्षों में विश्व के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों को हराया है लेकिन एशियाई खेलों में चुनौती आसान नहीं होगी और पदक जीतना भी मुश्किल होगा।
प्रकाश पादुकोण ने कहा, इन खेलों में पदक जीतना मुश्किल होगा क्योंकि बैडमिंटन खेलने वाले शीर्ष देश अधिकर भारत में हैं और वह भी इन खेलों के लिए अधिक मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों का पदक जीतना इस पर भी निर्भर करेगा कि मैच वाले दिन वह किस तरह से खेलते हैं।
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सिंधु का प्रदर्शन दमदार रहा था, लेकिन फाइनल में उन्हें एक बार फिर स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
प्रकाश पादुकोण ने कहा, सिंधु पर किसी प्रकार का मैंटल ब्लॉक नहीं है और वह अगली बार फाइनल में जरूर जीतेंगी। वह अभी भी बहुत युवा हैं और हमें उन पर दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उन्होंने विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को मात दी है और हमारा ध्यान इस पर केंद्रित होना चाहिए कि हम कैसे उनको टूर्नामेंट जीतने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।