IANS
328 से अधिक वस्त्र उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़कर हुआ दोगुना
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मंगलवार को 300 से ज्यादा वस्त्र उत्पादों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया। वित्त राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने लोकसभा के पटल पर अधिसूचना रखी जिसमें सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 159 के तहत 328 वस्त्र उत्पादों पर सीमा शुल्क की मौजूदा दर 10 फीसदी को बढ़ाकर 20 फीसदी करने की बात कही गई है।
पिछले महीने सरकार ने 50 से अधिक वस्त्र उत्पादों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की थी, जिसमें बुने हुए कपड़े, ड्रेस, ट्राउजर, सूट, जैकेट्स, बेबी गारमेंट और कारपेट शामिल हैं।