ओडिशा : परिवहन हड़ताल, बारिश से जनजीवन प्रभावित
भुवनेश्वर, 7 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा में मंगलवार को एक दिवसीय परिवहन हड़ताल व लगातार बारिश से कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित रहा। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन द्वारा बुलाई गई हड़ताल से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस हड़ताल को ऑल ओडिशा ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (एओटीडब्ल्यूएफ) का समर्थन था।
ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, निजी बसें, ट्रक व दूसरे वाहन सड़कों से गायब रहे।
ऑल ओडिशा टैक्सी व ऑटो रिक्शा एसोसिएशन (एओटीडब्ल्यूएफ) ने भी हड़ताल का समर्थन किया। यह हड़ताल मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2016 के विरोध में बुलाई गई थी।
एओटीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष जनार्दन पति ने कहा, केंद्र को वास्तविक मांगों को स्वीकार करना चाहिए। अगर संशोधन को लागू किया जाता है तो वाहन मालिकों, चालकों व साथ ही साथ बीमा कंपनियों को गंभीर नुकसान का सामना करना होगा।
इस बीच, लगातार बारिश से सड़कों व रेल की पटरियों पर पानी भरा रहा।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है और अन्य के मार्ग में परिवर्तन में किया गया है।