एनआईए ने जेएमबी के आतंकवादी को गिरफ्तार किया
बेंगलुरु, 7 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के बोध गया धमाके में संलिप्तता के लिए आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के नेता मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। आतंकरोधी एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईए की एक टीम ने यहां इस्लाम को उसके रामनगर स्थित घर में छापे के दौरान गिरफ्तार किया। इस्लाम को कौसर, मुन्ना, मिजान और बोमा मियां के नाम से भी जाना जाता है।
एनआईए के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बताया, उसके घर से कुछ इलेक्ट्रोनिक यंत्र और विस्फोटक के सुराग बरामद किए गए।
अधिकारी ने कहा कि इस्लाम भारत में जेएमबी का वरिष्ठ सरगना है और वह 2 अक्टूबर 2014 में हुए बर्दवान धमाके मामले में और बांग्लादेश में भी कई मामले में वांछित है। वह कालचक्र मैदान के पास बोध गया धमाके का भी मास्टरमाइंड है। एनआईए ने इस मामले में 3 फरवरी को एक एफआईआर दर्ज की थी।
अधिकारी ने कहा कि इस्लाम के निर्देश पर उसके एक निकट सहयोगी मुस्तफिजुर रहमान ऊर्फ शाहीन ने घटना के लिए विस्फोटको कीं व्यवस्था की थी और उसे घटनास्थल पर लगाया था।
बोधगया में कालचक्र मैदान के समीप 19 जनवरी को कम तीव्रता वाला बम धमाका किया गया था। उस वक्त दलाईलामा शहर में मौजूद थे। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और कुछ क्रूड बम बरामद किए गए थे।
इस्लाम को बेंगलुरु में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके अब बिहार के पटना में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।