रोजी ओ डोनेल ने ट्रंप के खिलाफ किया प्रदर्शन
वाशिंगटन, 7 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री रोजी ओ डोनेल और ब्रॉडवे के सबसे बड़े म्यूजिकल ग्रुप के कुछ सदस्यों ने व्हाइट हाउस के सामने गीत गाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति विरोध जताया। ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी प्रसिद्ध संगीतकार और गायक न्यूयार्क से यहां सोमवार शाम पहुंचे। इन्होंने एक तरह की शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘नाऊ शोइंग ट्रथ (अब सच दिखा रहे हैं)।’ उन्होंने ट्रंप के लिए ‘देशद्रोह’ (ट्रीजन) शब्द का भी इस्तेमाल किया।
ओ डोनेल ने कहा, अपनी आवाज को उठाओ। राष्ट्रपति को बिना किसी शक के यह जानने दो कि हम जिंदा हैं, जागरूक हैं और जाग गए हैं। हम कहीं नहीं जाएंगे।
ट्रंप की नीतियों का विरोध करने के लिए ग्रुप ने ‘ए ब्रांड न्यू डे’ और ‘डू यू हियर द पीपुल सिंग’ जैसे कई गीत गाए।
‘द रोजी शो’ की मेजबान रोजी ओ डोनेल ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सभी गायक एक बस में व्हाइट हाउस की तरफ जा रहे हैं और ‘द साउंड्स ऑफ म्यूजिक’ के गीत ‘क्लाइंब एवरी माउंटेन’ गा रहे हैं।