Independence DayMain Slideजीवनशैलीमनोरंजनराष्ट्रीय

Independence Day : अपने ख़ासमख़ास यारों को बनाएं स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भागीदार

स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी एक दूसरे को आज़ाद भारत की शुभकामनाएं देते हैं। कोई गले मिल कर शुभकामनाएं देता है, तो कोई हाथ मिलाकर। लेकिन आपके करीबी दोस्त-यार जो आपसे दूर रहते हैं। आप उन्हें आज़ादी के इस खास दिन पर विशेष देशभक्ति मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।

मोदी सरकार ने अब चीन को जवाब देने का किया फैसला, इस वजह से उठाया कदम

आइए हम आपको आज़ादी के कुछ खास मैसेज दिखाते हैं, ज़िन्हें आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस के खास मैसेज  –

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं ।

…………………………………………………………………………………………….

अपने वतन का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

………………………………………………………………………………………………

आओ देश का सम्मान करें;
शहीदों की शहादत याद करें;
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान;
हम देशवासी अपने हाथ धरें;
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

……………………………………………………………………………………………………….

आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की;
सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की;
जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई ।

…………………………………………………………………………………………………………

आओ मिलकर पतंग उड़ायें, हो जायें सब मस्त,
भेद भाव ना कोई रखें आ गयी 15 अगस्त;

रंग बिरंगी नीली पीली पतंगे हैं लहराती,
काली काली घटायें भी अब सब इसमें छिप जाती हैं;

हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा,
हमें गर्व भारत पे जो देश है हमारा;

चूमो मिट्टी को जिसमें यमुना, सरस्वती और है गंगा,
झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ आई 15 अगस्त यूँ ही लहराता रहे हमारा तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस की आप सब को हार्दिक बधाई ।

#IndependenceDay #India #15thaugust #IndependenceDay2020

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close